जन कल्याण विकास समिति
📣लोक नागरिक कल्याण समिति,🇮🇳
नगर के नाले,नालियां ढकवाने को नगर विधायक को दिया ज्ञापन
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
खुले नालों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने, नालों के किनारे एक लाख से ज्यादा आबादी को बदबूदार आबोहवा से मुक्त कराने एवं मच्छर संचारी रोग और खुले नालों से निकलने वाली जहरीली गैसों के प्रदूषण की रोकथाम के लिए जुड़ रहा है जनसमूह
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
शासन तक मांगे पहुंचाने की नगर विधायक से की अपील
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
जन कल्याण विकास समिति एवं लोक नागरिक कल्याण समिति तत्वधान में सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सौली भाईय के नेतृत्व में नाले ढाको जागरूकता अभियान के तहत नगर विधायक श्री मनीष असीजा को ज्ञापन दिया गया और उनसे अपील की गई कि खुले नाले नालियों को ढकबने की मांग को शासन तक पहुंचाएं
इस मौके पर सतेन्द्र जैन उर्फ़ सौली भाइया,कौशल किशोर उपाध्याय,डॉ रितु नारंग,कृष्ण मोहन चक्रवर्ती,ध्रुव कुमार आचार्य,सोमदत्त,गुप्ता,डॉ डी आर बर्मा,अमित सिंह,अरुण जैन,केमिकल,रोविल जैन, करण गौतम ने नाले ढकवाने की मांग की
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सौली भईया ने कहा
कि ज्ञापन में नगर विधायक श्री मनीष असीजा से मांग की गई है कि नगर के नाले नालियों को ढाका जाए,जिससे आए दिन नालों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके तथा एक लाख से ज्यादा आबादी जो नालों के किनारे दुर्गंध के बीच में सांस ले रही है उससे मुक्त हो सके तथा इन खुले नालों,नालियों और गंदगी के कारण शहर में अपनी जड़ें जमा चुके डेंगू,मलेरिया,संचारी रोग,त्वचा रोग और नालों से निकलने वाली जहरीली गैसों से फैलने वाले प्रदूषण की रोकथाम की जा सके
इस मौके पर कौशल किशोर उपाध्याय ध्रुव कुमार आचार्य,कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने ज्ञापन की अन्य मांग के विषय में बताया कि जिन क्षेत्रों में जल निकासी का सही साधन नहीं है उनमें नालियां और सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए, पूरे नगर में भूमिगत ड्रेनेज सिस्टम बनाई जाएं, नगर में सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाए यदि नाले नालियों को ढकबने का कार्य शुरू नहीं कराया जाता तो सामाजिक संगठनों के साथ जनता सत्याग्रह आंदोलन को मजबूर होगी,इस अवसर पर,सोमदत्त गुप्ता, डॉ रितु नारंग, ने कहा कि नगर के नाले व नालियों को चेंबर बनाकर ढक दिया जाए तो ढके हुए नाले नालियों में आधे से ज्यादा कचरा जाना बंद हो जाएगा और नाले नालियों की सफाई के समय कीचड़ और गंदगी को सड़क पर डाल दिया जाता है उससे होने वाली परेशानी से लोगों को बचाया जा सकता है
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
नाले ढाको जागरूकता अभियान में सहयोग हेतु संपर्क करें
मो.8941814490
निवेदक
कृष्ण मोहन चक्रवर्ती (सामाजिक कार्यकर्ता)
(प्रदेश सचिव)
जन कल्याण विकास समिति