फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशों के क्रम में बुधवार को सुगरा बेगम कन्या इंटर कालेज हाजीपुरा के प्रांगण में ‘‘जन सुविधा शिविर‘‘ का आयोजन किया गया। शिविर में 174 लोगों के विभिन्न योजनाओं के आवदेन पत्र भरवायें गये।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर ने बताया कि शिविर में कल्याण सेक्टर की सभी योजनाओं, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, पूर्ति विभाग, डूडा विभाग द्वारा अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया। उन्होने बताया कि जन-सुविधा शिविर का उद्देश्य छूटे हुये पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में चिन्हित किया जाना था। आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर में आये हुये व्यक्तियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये 174 व्यक्तियों के विभिन्न योजनाओं में आवेदन पत्र भरवाये गये। शिविर में जितेन्द्र कुमार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, के.एम. सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक उपायुक्त उद्योग फिरोजाबाद एवं सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh