फिरोजाबाद। पत्नी और प्रेमिका के बीच में फंसे युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई थी, पत्नी थाने शिकायत लेकर गई तो उसके जाने के बाद पति फंदे से लटक गया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
नगला विष्णु निवासी 28 वर्षीय श्याम किशोर राठौर (28) के प्रेम संबंध मुहल्ला करबला निवासी विवाहिता से थे। विवाहिता दो पुत्रियों की मां है। उसका पति दूसरे शहर में रह कर प्राइवेट नौकरी करता है जबकि श्याम किशोर की करीब नौ साल पहले मैनपुरी के अलीपुर खेड़ा निवासी उपासना से शादी हुई थी। उपासना अपने चार वर्षीय बेटे और परिजनों के साथ ससुराल नगला विष्णु में रहती है। श्याम किशोर अक्सर प्रेमिका के घर पर रह कर चूड़ी जुड़ाई का काम करता था।
श्याम किशोर के मौसेरे भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि श्याम किशोर मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे प्रेमिका के घर पहुंच गया। बुधवार को वह अपने घर नगला विष्णु पहुंचा तो पत्नी उपासना और श्याम किशोर के बीच कहासुनी हो गई। प्रेमिका के घर जाने से नाराज पत्नी और पति के बीच हॉट टॉक हुई। परिजनों के मुताबिक पति ने प्रेमिका के साथ रहने की बात कही, तभी पत्नी पुलिस थाने के लिए घर से निकल आई। इसी बीच पति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और फंदे पर लटक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। इंस्पेक्टर शिव कुमार चैहान ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के बीच युवक ने आत्महत्या की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh