फिरोजाबाद। सेवा पथ जन कल्याण समिति द्वारा आठ दिवसीय योग शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर हो रहा है। शिविर प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का शुभारम्भ मेयर नूतन राठौर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मेयर ने कहां कि यह एक शरीर को स्वस्थ रखने की प्रक्रिया है। इस तरह के शिविरों का आयोजन सेवा पर जन कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इस अवसर पर फिरोजाबाद क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। तथा क्लब में इस तरह के प्रातः कालीन आयोजन का सुझाव दिया। स्वच्छता मिशन ब्रांड एमेस्टर नितेश अग्रवाल जैन कहा कि संस्था को इस तरह के रचनात्मक कार्य लगातार करते रहना चाहिए। शिविर के दूसरे दिन उप जिलाधिकारी मनोज कुमार ने भी भाग लिया और योगाभ्यास किया। शिविर में योगाचार्य राजबाला एवं मनोज द्वारा योगाभ्यास कराया गया। शिविर में संस्था अध्यक्ष डॉ उमाशंकर गुप्ता, सीमा गुप्ता, सुनील भटनागर, शीनू अग्रवाल, योगेंद्र प्रकाश जैन, संदीप अग्रवाल, स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजोरिया, डा. अमित जैन, राखी जैन, नीलम जैन आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh