Prayagraj Voilence: बीते शुक्रवार को प्रदेशभर में हुए प्रदर्शन के बाद लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन पर दंगाईयों पर कार्रवाई करने का दाबव बन रहा था। इस मामले पर सीएम योगी ने साफतौर पर दंगाईयों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के र्निदेश भी दिए.
नतीजतन अभी तक पुलिस ने दंगा प्रभावित शहरों से 337 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, चुंकि कानपुर के बाद सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित शहर था प्रयागराज तो वहा से सबसे ज्यादा 92 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है इसके अलावा नौ जिलों में 13 एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी हैं।
एडीजी (ADG) ने बताया कि प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 83, हाथरस में 52, मुरादाबाद में 40, अंबेडकरनगर में 41, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ़ में छह और जालौन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उन लोगों पर भी नज़र बनाए हुए है जिन्होने किसी भी रूप में दंगाईयों की मदद की है। प्रयागराज में कानपुर की तर्ज पर पुलिस उपद्रवियों के पोस्टर लगाने की तैयारी में है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे तक प्रदेश के आठ जिलों से 337 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।