एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद के 2 खिलाड़ियों का चयन अंडर-19 जॉन की टीम में हुआ । आनंद राज सिरसागंज के निकट ग्राम बुढ़ा भरथरा के निवासी हैं एवं राहुल कुमार आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद के निवासी हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का चयन डिस्ट्रिक्ट मैचों के प्रदर्शन के आधार पर जो फिरोजाबाद ओम गिलास मैदान पर खेले गए।जिसमें मैनपुरी,फिरोजाबाद एवं फर्रुखाबाद जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। मैचों के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सिलेक्टर मौजूद रहे उनके द्वारा अंडर 19 फिरोजाबाद जॉन की टीम का सिलेक्शन किया गया । कोच पावन शर्मा ने बताया की दोनों ही खिलाड़ी काफी मेहनती एवं प्रतिभावान खिलाड़ी हैं दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी प्रतिभाशाली है। उन्होंने बताया खिलाड़ियों को 20 तारीख को नोएडा में आयोजित जॉन के मैचों के लिए रवाना होना है। साथ ही दोनों ही खिलाड़ी फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन करेंगे मुझे पूर्ण आशा है।
एल टाउन क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने दोनों ही खिलाड़ियों को बधाई दी एवं जॉन के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश की टीम में चुने जाएं उसके लिए ईश्वर से कामना की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh