फिरोजाबाद। थाना जसराना के गांव रावरी में किशोर की गोली लगने से हुई मौत के बाद बड़े भाई ने गांव के ही चार लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना जसराना के गांव रावरी निवासी अमर सिंह एवं उसके भाई अर्जुन सिंह के साथ ही जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों भाइयों ने आपसी सहमति से विवाद निपटाया तो गांव के राकेश एवं श्रीकृष्ण ने मामले को भड़काना शुरु कर दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में हुए विवाद हुआ था। आरोप है कि कक्षा आठ में पढ़ने वाले शिवम के साथ राकेश, अंकित, श्रीकृष्ण एवं बंटू ने अमर सिंह के पुत्र शिवम को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। शिवम के भाई विजेंद्र सिंह ने राकेश, अंकित, श्रीकृष्ण, बंटू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने कहा मुखबिर की सूचना पर श्रीकृष्ण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार