फिरोजाबाद। भाजपा जिला व महागनर द्वारा गरीब जन कल्याण जनसभा का आयोजन स्टेशन रोड स्थित रामेश्वर गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि दशकों से केवल गरीबी उन्मूलन के नारे लग रहे थे। 2014 के बाद से हुए कामों का आज लोगों के जीवन में लाभ दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में इन आठ वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों से लाभार्थियों के जीवन में जो सकारत्मक बदलाव आये हैं।
राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों से भारत की तस्वीरे बदली है। नई जनकल्याण कारी योजनायें नए भारत के निर्माण की नींव बनीं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व उत्तर प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में अंत्योदय के साथ सर्वांगीण विकास जिस बड़े पैमाने पर हो रहा है उसे जन-जन तक पहुँचाने का कार्य बिना भेदभाव के साथ किया जा रहा है। हर घर नल योजना, किसान सम्रद्धि, हर घर विद्युतीकरण आदि योजनाओं सफल रही है। साथ ही कहा कि मई 2014 में प्रधानमंत्री ने देश की कमान अपने हाथों में ली थी। सबका साथ सबका विकास के मंत्र के अनुरूप केंद्र की सरकार ने बिना भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान के हितों के लिए को कार्य किया, वह 135 करोड़ देशवासियों के जीवन मे व्यापक परिवर्तन का कारक बनी है। इस दौरान रजनीकांत माहेश्वरी क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजक्षेत्र ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, टूंडला विधायक प्रेम पाल सिंह धनगर, अंजुला माहौर विधायक हाथरस, जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, गरीब कल्याण जनसभा संयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू, दीपक चैधरी, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, लक्ष्मी नारायण यादव, अवधेश पाठक, केशव सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता, सोनी शिवहरे चेयरमैन, सुमन चतुर्वेदी, शिकोहाबाद मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, सुनील टंडन, महेश राजपूत, विकास पालीवाल, दुष्यंत सिंह जादौन, डॉ रामकैलाश यादव व हजारों की संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार