फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय (पीजी) कॉलेज में प्राचार्या डा. निर्मला यादव के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान डा. फरहा तबस्सुम प्रभारी रोवर रेंजर्स के द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाये क्यों होती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद महाविद्यालय प्रांगण से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकली गई। रैली को प्राचार्या डा. निर्मला यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 65 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डा. जेबा फारुखी तथा शबनम का योगदान रहा।
About Author
Post Views: 200