फिरोजाबाद। सिटी प्लाजा मार्केट बाजार कमेटी एक बैठक व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में सिटी प्लाजा में संपन्न हुई।
महानगर अध्यक्ष ने सिटी प्लाजा बाजार कमेटी का गठन करते हुए कामरान कुरेशी को अध्यक्ष, सनी चलानी को महामंत्री, करण शर्मा को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद जुनेद आलम, मोहम्मद रिजवान, इलियास को उपाध्यक्ष, मोहम्मद ग्यास आलम, मोहम्मद शोएब को मंत्री, मोहम्मद सुफियान कुरैशी, सुशांत कुमार को संगठन मंत्री, मोहम्मद शेख मीडिया प्रभारी मनोनीत किए है। बैठक में मुख्य अतिथि सीओ टूंडला हरिओम सिंह ने कहा कि मेरी नौकरी का डेढ़ वर्ष का समय आप लोगों के प्रेम मेल मिलाप कैसे बीत गया। यह मुझे पता ही नहीं चला और आज भी व्यापारियों द्वारा मुझे जो सम्मान दिया जा रहा है उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूॅ। सीओ सिटी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारी हित में जो भी बात होगी उसका उचित समय पर निर्णय भी लूंगा। इस दौरान थाना प्रभारी उत्तर संजीव कुमार दुबे, थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह, कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष, मदनलाल वर्मा प्रांतीय मंत्री, अनिल गुप्ता अमीना, बिलाल कुरेशी, शुभम राजपूत, परशुराम लालवानी, भानु उपाध्याय, मनोज कटारिया, मूलचंद राठौर, समसुल सिद्दीकी, अर्जुन उपाध्याय, मुन्ना लाल आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन रामबाबू झा ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh