फिरोजाबाद। सोमवार को जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शहर के पालीवाल हाॅल में चूडी औद्योगिक इकाइयांें के स्वामी, सेवायोजक, मैनेजर व जगइयों आदि के साथ बैठक कर संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आपराधिक छवि वाले आरोपी को कारखानों में काम न दें। ऐसा होने के बाद अपराधियों की आर्थिक रूप से कमर टूटेगी और वह सही रास्ते पर आ सकेंगे।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सुहाग नगरी में उन्हे जनता की सेवा करने का मौका मिला है। जनपद को शांतिपूर्ण वातावरण में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ आप सभी की भी है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब उनका गुजरात के सूरत नगर में जाना हुआ तो वहां पर उन्होने देखा कि औद्योगिक स्वामी व उनके वर्कर तथा जनता मिलकर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में विकास की उचाईयों को छू रहें है। उन्होने कहा कि फैक्ट्री ओनर को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और अपने कर्मचारियों के वेलफेयर व जरूरियात को भी ध्यान में रखना होगा। उन्होने चूड़ी औद्योगिक इकाइयों में काम करने वालंे मैनेजर, जगइयों के अंडर में कार्य करने वालें वर्कर का डाटाबेस निर्धारित दिए गए प्रारूप पर भरकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
एसएसपी आशीष ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए है। शहर में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बना रहे, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। फैक्ट्री के सभी मैनेजर फैक्ट्री में काम करने वाले सभी वर्करों का पूर्ण डाटाबेस अपने पास रखें। फैक्ट्री मालिकों व मैनेजरों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि उनके यहां किसी भी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को काम नहीं दिया जाएगा। फैक्ट्री में काम करने वालों वर्करों के साथ अच्छा व्यवहार और उनके साथ अच्छा समन्वय बनाकर रखें। फैक्ट्री में काम करने वाले समस्त वर्करों के नाम, मोबाइल नंबर, पता जरूर अंकित करें। बता दें कि जुमे की नमाज के दिन कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने कारखानों में काम करने से इंकार कर दिया था। दुकानें बंद रखी थीं। इसके बाद से ही पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस आपराधिक छवि वालों पर शिकंजा कसती जा रही है। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों के यूनियन अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, हाजी आरिफ, विन्नी मित्तल, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, एएलसी एके सिंह सहित सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh