‼️ सभी को भरोसा दिलाया किया कि पुलिस / प्रशासन जनपद में आमजन की सुरक्षा, शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध ।
‼️ फैक्ट्री के सभी मैनेजर फैक्ट्री में काम करने वाले समस्त वर्करों का रखें पूर्ण डाटाबेस ।
‼️ फैक्ट्री मालिकों व मैनेजरों द्वारा आश्वत किया गया कि आपराधिक छवि वाले किसी भी व्यक्ति को फैक्ट्री में नहीं मिलेगी नौकरी ।
आज दिनांक 13-06-2022 को जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पालीवाल हॉल में जनपद के फैक्ट्री मालिकों व मैनेजरों संग गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा फैक्ट्री मालिकों व मैनेजरों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया साथ ही बताया गया कि कभी भी कोई समस्या है तो पुलिस / प्रशासन हमेशा आपके साथ खडा है । महोदय द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री में काम करने वालों वर्करों के साथ अच्छा व्यवहार करें साथ ही उनके साथ अच्छा समन्वय बनाकर अच्छा तालमेल रखें । आपके पास फैक्ट्री में काम करने वाले समस्त वर्करों का नाम, मो0न0, पता जरूर होंना चाहिए कि फैक्ट्री में कोई आपराधि छवि का व्यक्ति तो काम नहीं कर रहा है । तत्पश्चात समस्त फैक्ट्री मालिकों व मैनेजरों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह अपनी फैक्ट्री में आपराधिक छवि रखने वाले किसी भी असमाजित तत्व को जिस पर कहीं भी मुकदमा दर्ज है उसे काम पर नहीं रखेंगे । कृपया एक जिम्मेदार नागरिक बनें । पुलिस / प्रशासन आपकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है । मीटिंग के दौरान पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।