वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा 02 एवं थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12-06-2022 को ग्राम बरौली से दो वारंटी अभियुक्तगण श्रीनिवास पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम फरिदा बरौली व शिवदयाल उर्फ शिव्वू पुत्र चोखेलाल निवासी ग्राम बरौला थाना खैरगढ को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र राजबहादुर नि0 बूढा भरथरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद संबंधित केस नं0 2540/16 धारा 138 NI ACT थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को ग्राम बूढा भरथरा से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार वारण्टी व वाद संख्या-
1. श्रीनिवास पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम फरीदा बरौली थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र 36 वर्ष सम्बन्धित परिवाद संख्या -2183/019 धारा 354/506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट
2. शिवदयाल उर्फ शिव्वू पुत्र चोखेलाल निवासी ग्राम बरौली थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र 50 वर्ष सम्बन्धित परिवाद संख्या 2477/012 धारा 354 भादवि
3. बृजेश कुमार पुत्र राजबहादुर नि0 बूढा भरथरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद सम्बन्धित परिवाद संख्या 2540/16 धारा 138 एनआई एक्ट ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh