जनपद में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार धर्मगुरूओं, मौलाना हजरात, सभ्रांत नागरिकांे के साथ बैठक कर उनसे लगातार सम्वाद बनाया रखा जा रहा है। इसी श्रृंखला में सोमवार को जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शहर के पालिवाल हॉल में चूडी औद्योगिक इकाइयांें के स्वामी, सेवायोजक, मैनेजर व जगइयों आदि के साथ बैठक कर सम्वाद किया। सम्वाद कार्यक्रम के दौरान आत्मता दिखाते हुए जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित नगरी सुहाग नगरी में उन्हे जनता की सेवा करने का मौका मिला है। जनपद को शांतिपूर्ण वातावरण में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ आप सभी की भी है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब उनका गुजरात के सूरत नगर में जाना हुआ तो वहां पर उन्होने देखा कि औद्योगिक स्वामी व उनके वर्कर तथा जनता मिलकर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में विकास की उचाईयों को छू रहें है। उन्होने कहा कि जनपद के बहुमुखी विकास के लिए शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण पहली शर्त है और इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हक सभी को है वशर्त वह शांति व कानून के दायरें में हो, कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही दिया जा सकता और यदि ऐसा कोई करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होने सभी से अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश व देश के विकास में हमारा जनपद फिरोजाबाद का बेहतर योगदान रहें, इसके लिए हम सभी को इस दिशा में काम करना होगा। उन्होने कहा कि फैक्ट्री ओनर को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और अपने कर्मचारियों के वेलफेयर व जरूरियात को भी ध्यान में रखना होगा। उन्होने चूड़ी औद्योगिक इकाइयों में काम करने वालंे मैनेजर, जगइयों के अंडर में कार्य करने वालें वर्कर का डाटाबेस निर्धारित दिए गए प्रारूप पर भरकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि समाज के हिस्सें में फैक्ट्री विकास का इंजन है, रोजगार किसी भी तरह बंद नहीं होना चाहिए। सहयोग की भावना बनी रहें निर्यात में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो, पिछले कोविड-19 के समय में कई घरों के चूल्हे नहीं जले है, तो उन सब को दृष्टिगत रखते हुए औद्योगिक इकाइयां अनवरत चलती रहे। उन्होने कहा कि यह शहर हम सबका है और यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है, इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है, वहीं उन्होने यह भी स्पष्ट कहा कि इस शांति व्यवस्था में जो बाधक तत्व देखें जाएगें उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों के यूनियन अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, हाजी आरिफ, विम्मी मित्तल, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, एस पी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, एएलसी ए0के0सिंह सहित सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh