फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र नई बस्ती में एक व्यक्ति का काम करते समय ग्रांडर से हाथ कट गया, जिसे घायल अवस्था में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया।
बताते चलें थाना दक्षिण क्षेत्र नई बस्ती निवासी राशिद पुत्र मुवीन ग्रांड से अपने घर पर लकडी काट रहा था। इसी दौरान ग्रांडर में अचानक उसका हाथ जाने से कट गया जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उसका उपचार कराया गया।
About Author
Post Views: 294