फिरोजाबाद। मक्खनपुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ शुक्रवार रात चोर को गिरफ्तार किया। एसओ मक्खनपुर महेश कुमार ने बताया कि साती अंडरपास पर गस्त के दौरान सैलई की पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते से वसीम आलम निवासी लालपुर रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। एसओ के अनुसार, आरोपित के पास से बरामद मोबाइल कुछ दिन पहले रूपसपुर के पास ढाबे से और बाइक शिकोहाबाद के गांव असुआ के पास फैक्ट्री से चोरी की गई थी।
About Author
Post Views: 214