शिकोहाबाद। नगर के कटरा बाजार शान गली के पास निर्जला एकादशी के पर्व पर नगर के श्याम प्रेमियों ने शर्वत वितरण किया। भीषण गर्मी के चलते रहागीरो ने शर्वत पीकर अपनी प्यास बुझाई।
श्याम प्रेमी पैदल चलते राहगीरों, बाइक, ई-रिक्शा सवारो, कार सवारों को रोक रोक कर जय श्री श्याम कहते हुये शर्वत पिला रहे थें। प्रतीक अग्रवाल ने बताया की इस एकादशी पर लोग बिना जल ग्रहण किये वृत रखते है और भीठा जल गागर मे भर कर उसके साथ पंखा फल इत्यादि दान करने का विशेष महत्व माना जाता है। इसी को लेकर सभी श्याम प्रेमियों ने आज एकादशी पर्व पर शर्वत वितरण कार्यक्रम रखा है। जिसमे संजय मित्तल, दीपक मित्तल, राजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, नितिन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, निखिल, रोजल, रोहित गुप्ता, शशांक, अमन, सजल, आकाश, गगन तोमर आदि मौजूद रहे। इसी के साथ मोहल्ला मिश्राना मे भी दुकनदारो ने निर्जला एकादशी पर्व पर शर्वत वितरण किया। वहीं नगर के अन्य स्थानो पर भी शर्वत वितरण किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh