फिरोजाबाद। कानपुर की घटना के बाद से ही जनपद में जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। जिलाधिकारी रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज से पूर्व प्रातः से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चैराहों संवेदनशील स्थलों का पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहें।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील क्षेत्रों में अपने निर्देशन में ड्रोन कैमरें उड़वाकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी कराई। साथ ही पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए उन्होने नगर मजिस्ट्रेट सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया था। जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहकर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराई गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण व संकुशल सम्पन्न के लिए इंटैलिजेंस एजेंसिया पूरी तरह सक्रिय है। भारी संख्या में पुलिस बल भ्रमणशील रहकर सभी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही सोशल मीडिया सैल द्वारा प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे हुए है। धार्मिक उन्माद फैलाने वालंे व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालांे पर सख्ती से कार्यवाहियां की जा रहीं है। उन्होने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट के साथ समुचित पुलिस बल को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जिससे कि जुमे की नमाज शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराई जा सके, इसके साथ ही जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखते हुए महिलाओं को पूर्णतः सुरक्षित माहौल प्रदान करने और शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh