फिरोजाबाद। सिविल लाइन दबरई के सामने मटसैना रोड पर स्थित उज्जवला फार्म हाउस व मैरिज होम पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने काव्य पाठकर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान लोगों ने जमकर तालियां बजाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद् रामबृजेश यादव द्वारा फीता काटकर मां शारदे के चित्र पर दी प्रज्जवलन कर किया गया। कु. सरोज बघेल द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उत्तम सिंह उत्तम ने पढ़ा कि आदमी है बना आदमी के लिये, प्रेम ही सार है जिंदगी के लिए। हास्य कवि मनोज राजताली ने योगीबाबा के कार्यशैली को लेकर हास्य रचना पढ़ी। जिससे श्रोता हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। योगी बाबा बन गये यूपी के सुल्तान, महल कोठियां तोड़कर कर देते शमसान। वीर रस के कवि रामसनेही रजत ने पढ़ा कि कतरा-कतरा खून बहेगा मेरा हिन्दुस्तान को..। गीतकर डा. राजेंद्र सिंह ने अपने गीतों से जनमानस को झुमा दिया। कवित्री कु. सरोज बघेल ने शहीद के परिवारों की व्यथा पढ़ी कि एक शहीदकी डोली जब सरहद से आती, उस शहीद की माता व पत्नी का हाल सुनाती है। बृजभाषा के कवि चंद्रप्रकाश चंद्र ने कृष्ण भक्ति के छंद सुनाकर समा बांध दिया कि देखि केतो उत्पात करो बांस की बंसुरिया ने, जो कहूं होती सोने की….। कवि मृदुल माधव पारासन ने भी रचना पढ़ी। डा. प्रमोद जोशीला ने सामाजिक सद्भाव का गीत पढ़ा। टूण्डला की कवियत्री सुनीता बौद्ध ने भी काव्य पाठकर समां बांध दिया। कवि देवी सिंह कुशवाह ने समाज की विसंगतियों पर अपनी रचना पढ़ी। कवि अवधेश सरल ने भी कविता पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान डा. अवधेश यादव, विमल शर्मा, राजपाल सिंह सविता, वीरपाल, गजेंद्र यादव, यश रावत, डा. सर्वेश यादव, मनीष राजपूत, डा. उमेश, शिवम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील यादव एवं संचालन महामंत्री इं. दिनेश कुमार लोधी ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार