फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति के सत्येंद्र जैन उर्फ सौली के नेतृत्व में नाले ढाको जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम में महापौर नूतन राठौर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें नगर में खुले नाले नालियों को ढकवाने की मांग की गई।
सत्येंद्र जैन उर्फ सौली ने कहा कि नगर के नाले नालियों को ढाका जाए। जिससे एक लाख से ज्यादा आबादी जो नाले के किनारे बदबूदार आबोहवा में सांस ले रही है उससे मुक्त हो सके। इन खुले नालों, नालियों और गंदगी के कारण शहर में अपनी जड़ें जमा चुके डेंगू, मलेरिया, संचारी रोग, त्वचा रोग और नालों से निकलने वाली जहरीली गैसों से फैलने वाले प्रदूषण की रोकथाम की जा सके। कौशल किशोर उपाध्याय, धु्रव कुमार आचार्य, नवीन राठौर, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल निकासी का सही साधन नहीं है उनमें नालियां और सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए। पूरे नगर में भूमिगत ड्रेनेज सिस्टम बनाई जाएं। नगर में सफाई व्यवस्था के लिये कर्मचारियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाए। यदि 15 दिन के अंदर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कर कार्य शुरू नहीं कराया जाता तो सामाजिक संगठनों के साथ जनता सत्याग्रह आंदोलन को मजबूर होगी। इस दौरान निशा सिंह, सोमदत्त गुप्ता, डॉ रितु नारंग, डा. डीपीएस राठौर, नवीन राठौर, करन गौतम, अरुण जैन, केमिकल, आशीष जैन, पुष्पेंद्र जैन, पारुल शर्मा, अजय गुप्ता, दीपक गोस्वामी, पवन उपाध्याय, होरी लाल निषाद ने भी नाले नालियों को ढकवाने की मांग की।