फिरोजाबाद। सिरसागंज में अंतरजनदीय वाहन चोर गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिल, अवैध असलाह और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने वाहन चोरी की घटना कबूल की है।
सीओ सिरसागंज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चैकी प्रभारी अरांव मोमराज सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर चेकिंग कर रहे थे। तभी दो बाइकों पर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विजय उर्फ भूरा पुत्र सत्यभान सिंह निवासी नगला बली थाना सिरसागंज और नौशाद अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी दिहुली थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताया। तलाशी लेने पर इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और इनकी निशानदेही पर चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। आरोपी विजय उर्फ भूरा ने पुलिस को बताया कि छह जून दोपहर एक बजे विजय ने अपने साथी अजय उर्फ बनिया उर्फ हरीशंकर पुत्र भोले सुनार उर्फ भोलेशंकर उर्फ कल्लू निवासी बलीपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजावाद के साथ भिण्ड रामलीला मैदान के पास मध्य प्रदेश पुलिस की सरकारी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे चोरी की थी।