फिरोजाबाद। गंगा दशहरा के अवसर पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा आगरा गेट गौशाला के सामने जल शाला का शुभारम्भ संजय मित्तल द्वारा शर्बत एवं मिष्ठान वितरण कर किया। साथ ही गौशाला में गौवंश को केला, खरबूजा, खीरा आदि खिलाये गए। भाविप के अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद मुख्य शाखा फिरोजाबाद नगर में छह स्थानों मानव चलित जलशाला एवं चार वाटर कूलर युक्त जल शालाओं का संचालन करती है। जो नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित है। कार्यक्रम में सचिव अनीश अग्रवाल, संजीव जैन, अरुण जैन, आलिंद अग्रवाल, अजय मित्तल, अमित जैन (राजा), अमित जैन, निखिल बंसल, प्रदीप जैन, अमित जैन, रामेन्द्र राठी, पराग शर्मा, आदित्य बंसल, राजीव अग्रवाल (केडी बैटरी), मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 211