📌 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनपद में नो हैलमेट नो पेट्रोल अभियान की की गयी शुरूआत । 📌
‼️ अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों संग गोष्ठी आयोजित कर बिना हैलमेट वालों को पेट्रोल न दिए जाने के दिए निर्देश
‼️♦️ आमजन को जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों पर लगावाया जाएगा नो हैलमेट नो पेट्रोल वाला फ्लैक्स ।
‼️♦️ अभियान का मुख्य उद्देश्य सडक दुर्घटनओं में कमी लाना है ।
‼️♦️ पुलिस के डर से नहीं, अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु करें हैलमेट का उपयोग ।
‼️♦️दुपहिया वाहन पर सुरक्षा का एक ही सहारा, सिर पर हैलमेट हमारा ।
‼️♦️ दुर्घटना से रखनी दुरी है तो हेलमेट सबसे जरुरी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनपद में एक नया अभियान नो हैलमेट नो पेट्रोल अभियान की शुरूआत की गयी है । अभियान के अन्तर्गत समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत खासकर दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर न चलने वालों विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी साथ ही समस्त पेट्रोल पम्पों पर नो हैलमेट नो पेट्रोल का फ्लैक्स लगवाया जाएगा एवं जनपद के मुख्य चौराहों पर आमजन को हैलमेट लगाने हेतु चैकिंग व जागरूक किया जाएगा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सडक दुर्घटनाओं मे बहुत लोगों की जान चली जाती है । दुपहिया वाहनों पर हैलमेट न लगाने के कारण बहुत मृत्यु हुई हैं जिसके दृष्टिगत सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनपद में नो हैलमेट नो पेट्रोल अभियान की शुरूआत की गयी है । हैलमेट न लगाने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार चालान की कार्यवाही की जाएगी साथ ही हैलमेट लगाने वालों को गुलाब को सराहा जाएगा । कृपया सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों पर पडोसियों को हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हैलमेट लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ ।
इसी के क्रम में आज दिनांक 08-06-22 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प कर्मियों संग गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठ में समस्त पेट्रोल पम्प कर्मियों की समस्याओं को सुना गया साथ ही सभी को अवगत कराया गया कि बिना हैलमेट के मोटरसाइकिल सवार को पेट्रोल न दें । इसका मुख्य उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों को सडक दुर्घटना से बचाना है ।