फिरोजाबाद। महीने भर चलने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर डीएलएड प्रशिक्षुओ के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पक्ष अंजली यादव और विपक्ष में जूली अव्वल रही।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र लखनऊ के आदेश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्राचार्य डायट के निर्देशन में व्यापक प्रचार प्रसार को ध्यान में रखते हुए महीने भर चलने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डीएलएड प्रशिक्षुओं के मध्य हुई वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पक्ष में प्रथम अंजली यादव, द्वितीय दुष्यंत मिश्रा व तृतीय गौरव शर्मा और विपक्ष में प्रथम जूली, द्वितीय रागिनी यादव और तृतीय कुबेर प्रशिक्षु ने स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम प्रभारी डायट प्रवक्ता संजीव कुमार सत्यार्थी ने बताया कि निर्णायक मंडल में डा. राम शरण सेठ प्रवक्ता और मुहम्मद अजहर सईद प्रवक्ता डायट रहे। इस दौरान संस्थान के समस्त प्रवक्ता व संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार