फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2020 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। पहली बार यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से कराई गई। इससे पूर्व सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती होती थी।
जिसमें उपेंद्र यादव नगला सदासुख गुंदाऊ निवासी फिरोजाबाद का चयन राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता समाजशास्त्र पद पर हुआ है। इस समय उपेंद्र यादव समाजशास्त्र विषय में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में नेट वर्ष 2020 में जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधेश यादव के छोटे भाई है। उनकी इस सफलता पर ग्राम वासियों सहित सभी इष्ट मित्रों ने बधाई दी। बधाई देने वाला में जय किशन यादव, धर्मेंद्र यादव, सीटू यादव, नित्य किशोर यादव, प्रमोद यादव, रामनिवास यादव आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार