सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में पर्यावरण संरक्षण पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अश्वनी जैन ने विद्यार्थियों के पोस्टरों की सराहना करते हुए बताया कि अत्यधिक प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। जिसके संतुलन के लिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करने के साथ उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में ग्लोबल वार्मिंग एक विश्वव्यापी समस्या है, जिसके लिए मानव द्वारा अत्यधिक मात्रा में उपयोग किए जा रहे वाहन, वातानुकूलन, रेफ्रिजरेटर आदि हैं। इनके द्वारा उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन आदि के द्वारा वातावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। हम सभी एक दूसरे को प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करके ही इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में अमित कुमार, अमन कुमार, विशाल कुमार, कृष्णा यादव, हर्षित कुमार, सचिन कुमार, निशान्त कुमार एवं समीर खान उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार