फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वद्यालय की संचालिका सरिता दीदी के निर्देशन में 21 जून अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर सभी सेवाकेंद्रों पर विशाल योगा कार्यक्रम एक साथ किया जाना हैं। जिसकी तैयारी मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज ग्रुप आफ फिरोजाबाद द्वारा प्रत्येक सेंटर, गांव, गार्डनो व कोचिंग में बॉल योगा का अभ्यास निरन्तर कराया जा रहा है। यह बॉल योगा बहुत ही सरल है। यह बॉल योगा आपस में खुशियों व मधुर रिस्ते बनाने वाला एवं स्वास्थ्य लाभ के लिये बहुत अच्छा है। बॉल योगा ट्रेनर एवं नैचुरोपैथी डा. अरविन्द भाई अपने साथियों के सहयोग से प्रतिदिन निःशुल्क बॉल योगा का अभ्यास करा रहे है। सेंटर की सभी बहनें भी शामिल हैं।
About Author
Post Views: 227