फिरोजाबादं। आगरा-फिरोजाबाद क्षेत्र के एमएलसी विजय शिवहरे का जनपद आगमन जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एमएलसी विजय शिवहरे ने गांधी पार्क चैराहे पर विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
भाजपा के आगरा-फिरोजाबाद क्षेत्र के एमएलसी विजय शिवहरे का सबसे पहले गांधी पार्क चैराहे पर शिहवरे समाज एकता समिति द्वारा फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद शिवम ग्रुप द्वारा शिवम रेस्टोरेंट पर फूलों का हार, गद्ा भेंट की। वहीं शिहवरे परिवार द्वारा तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नरायन यादव, सिरसागंज नगर पालिका चेयरमेन सोनी शिवहरे, पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, राधेश्याम यादव, विवेक यादव, सचिन गुप्ता, सुगम शिवहरे, मनोज भटनागर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार