थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा एससी, एसटी एक्ट के वाँछित 05 अभियुक्तगण को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार

अभियुक्तगण द्वारा वादी के पिता की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का किया गया था प्रयास

एसपी ग्रामीण ने वार्ता कर पुलिस लाइन में किया खुलासा

फ़िरोज़ाबाद-23 मई 2022 थाना खैरगढ पर महेन्द्र पुत्र रामजीत निवास निकाऊ थाना खैरगढ फिरोजाबाद आदि 05 नफर अभियुक्तगण के विरूद्ध हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । उक्त मामले के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में तीन टीमों का गठन किया गया । उक्त के क्रम में दिनांक आठ जून 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा दिनांक हत्या में वाँछित अभियुक्तगण महेन्द्र पुत्र रामजीत निवास निकाऊ थाना खैरगढ, सत्यदेव पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी निकाऊ थाना खैरगढ, सुरेन्द्र पुत्र फूलन सिंह निवासी द्वारिकापुर थाना खैरगढ व प्रकाश में आये अभियुक्तगण शिवराज पुत्र फूलन सिंह निवासी ग्राम द्वारिकापुर थाना खैरगढ़, ललित पुत्र महेन्द्र नि0 ग्राम निकाऊ थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद को आलाकत्ल ट्रैक्टर की लिफ्ट की 01 पटली व 01 रॉड के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने मीडिया को बताया कि वाक्यात इस प्रकार है कि वादी व प्रतिवादी पक्ष मे पूर्व से रंजीश चली आ रही थी । प्रतिवादी पक्ष के विरुद्ध माननीय न्यायालय से पूर्व के एक अभियोग मे गिरफ्तारी अधीपत्र भी जारी हुये थे, इसी बात को लेकर नामित अभि0गण ने एकराय होकर सुनियोजित तरीके से वादी के पिता रामवीर की हत्या कर दी एवं हत्या को दुर्घटना का रुप देने का प्रयास किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना खैरगढ पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार