फिरोजाबाद। जनपद स्थापना एवं विकास समिति ने नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान को सही ठहराया है। जिसमें शास्त्री मार्केट व चंद्रशेखर मार्केट में बरामदे के अतिक्रमण को हटाए जाने की नगर निगम प्रशासन से मांग की।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष झब्बू लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने की नगर निगम की पहल की सराहना करते हुए संस्था के महासचिव उमाकांत पचैरी एड. ने कहा कि उप्र शासन के निर्देशानुसार नगर निगम वर्तमान में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। जिससे शहर में जाम न लगे और नगर सुंदर और स्वच्छ दिखाई दे। व्यापारी संगठनों द्वारा भी व्यापारियों से अतिक्रमण हटाए जाने की अपील भी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शास्त्री मार्केट व चंद्रशेखर मार्केट के दुकानदारों ने बरामदे में अतिक्रमण कर रखा है, दीवारें लगा रखी हैं। वह इस अभियान का विरोध करते भी दिखाई दे रहे हैं। व्यापारी संगठनों को उन्हें समझाते हुए अतिक्रमण हटवाए जाने की पहल करनी चाहिए। वास्तव में यह बरामदे आम जनता के निकलने आने जाने का साधन थे, वर्तमान में दुकानदारों ने बरामदों को कवर कर अतिक्रमण कर रखा है। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के नोटिस दिए गए हैं वह अपनी जगह सही व उचित है। निगम को उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही करनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा, सुरेंद्र नागर, डा. धीरेंद्र जैन, बृजेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान की सराहना करते हुए उसे लगातार चलाए जाने की मांग की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार