फिरोजाबाद। प्रभात क्रिकेट एकेडमी एंड फिटनेस सेंटर के खिलाड़ी सार्थक यादव का चयन खेलो इंडिया समिति द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम में किया गया। टी-20 मैचों की सीरीज रोहतक हरियाणा में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई।
यह जानकारी देते हुए प्रभात क्रिकेट एकेडमी के कोच राजेश यादव ने बताया कि जिसमें भारत की तरफ से खेलते हुए सार्थक यादव ने प्रथम मैच में 44 गेंद में 13 चैके सात छक्के की मदद से 104 रन बनाए। दूसरे मैच में सार्थक ने 24 गेंदों में 41 रन तीन चैके और दो छक्के की मदद से बनाए। इस तरीके से भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। सार्थक यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 10000 रूपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच में 1000 रूपये का चेक व ट्रॉफी प्रदान की गई। सार्थक यादव के प्रदर्शन पर प्रभात क्रिकेट एकेडमी के कोच राजेश यादव, विनय कांत शर्मा, अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति एनआईएस कोच, डीसीए सचिव केशव लहरी, डा. रामनाथ सुमन पूर्व प्राचार्य, बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल, विनय, अच्छे गौतम, अभिषेक गौतम, मो. जावेद, राहुल, अनुज कुमार सभी खिलाड़ियों ने सार्थक के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। खिलाड़ी सार्थक यादव ने बताया अगले महीने श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आ रही है। मेरी कोशिश श्री लंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन पर है।