फिरोजाबाद। मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के शहरों, कस्बों एवं सड़कों को साफ-सुथरा व सुंदर बनाने के लिए व अभी तक न हटने वालें अतिक्रमण को हटाने की प्रभावी स्ट्रेटेजी बनाकर नगर निगम, नगर पालिकाओं व पुलिस के अधिकारियों को विस्तार से समझाया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एक दिन में यह सब नहीं होगा। हम सबको इंक्रीमेंटल प्रक्रिया के तहत वेलप्लांड तरीके से कार्य करना होगा।
उन्होंने अपर नगर आयुक्त से कहा कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरे शहर का करना है, सबसे पहले हर एक रोड का, हर एक चैराहे का आईडेंटिफाई और लॉकेट करना है एवं उनका चिन्हिकरण करना है कि कहां-कहां पर कितने अतिक्रमण हैं। हमें प्रक्रियावद्ध तरीके से एसेसमेंट एण्ड इंसुफुलेएशन एवं ट्रवल पॉइंट एवं रिसोर्स और जॉन बनाकर उनको चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरे दल-बल के साथ करनी है। उन्होने कहा कि चरणबद्ध तरीके से तारीख के अनुसार एग्जीक्यूशन की डेट के साथ हटाना है, इसके लिए अतिक्रमण वाली जगह पर लाल निशान लगाकर उसकी मुनादी कराई जाए, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया जाए कि अमुख दिनांक पर यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। वहां के जनप्रतिनिधि व व्यापारियों को भी अपनी स्टेªेटेजी शेयर करते हुए विश्वास में लाने की कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हिकरण, जस्टिफाई एंड फेयर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समग्रता से प्लान बना लिए जाएं और अतिक्रमण हटाने से पहले और बाद की वहां की फोटोग्राफी व वीडीयोग्राफी कराई जाए, जिससे पूर्व में क्या स्थिति थी और अभी की क्या स्थिति स्पष्ट देखी जा सके। सफाई अभियान के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि मलेरिया और डेंगू के लिए जिस जगह फैलाव हुआ था उसमें और सक्रियता बढ़ा दें। बैठक के दौरान नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय, समस्त एसडीएम, एसपीआरए अखिलेश नारायण सिंह सहित सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार