फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत नगला मोढ़ा में गाजे-बाजे के साथ श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा शक्ति पीठ शम्भू स्वर धाम से निकाली गई। कलश यात्रा महिलाऐं व युवतियां सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा भव्य कलश यात्रा शक्ति पीठ शम्भू स्वर धाम से प्रारम्भ हुई। जो कि ग्राम मोढ़ा में भ्रमण कर कथा स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। कथा व्यास पं. राजेश वशिष्ठ शास्त्री ने विधि विधान से मंगल कलश की स्थापना कराई। कलश यात्रा में यज्ञपति मुन्नालाल यादव, शारदा यादव, परीक्षित गुलशन कुमार, शम्भू दयाल यादव, रामनिवास यादव, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, संदीप कुमार, बृजेश आदि के अलावा महिला व युवती मौजूद रही।
About Author
Post Views: 255