फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में आगरा से बेवर जा रही एक रोडवेज बस में आग लग गई। कुछ ही देर में बस धू-धूकर जल उठी। बस में 30 यात्रियों के साथ चालक और कंडक्टर भी सवार थे। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी ओवरब्रिज का है। जहां बेवर डिपो की एक रोडवेज बस आगरा से बेवर के लिए सवारियां लेकर जा रही थी। अभी वह ओवरब्रिज पर पहुंची ही थी कि गाड़ी के डीजल टैंक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने शोर मचाते हुए सभी सवारियों से नीचे उतरने को कहा। बस से उतरने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतारकर बस को किनारे खड़ा किया और खुद भी कूद गया। सभी को सुरक्षित पाकर चालक ने राहत की सांस ली और पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। बस चालक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि बस के डीजल टैंक में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। वह बस में रखे सिलेंडर को लेकर आग बुझाने पहुंचे तो वह खाली निकला। कंडक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बस में 30 सवारियां सवार थीं। इनके अलावा चालक और मैं था। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh