हाल ही में कानपुर में हुई झगडे़ की घटना को दृष्टिगत रखते हए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शहर में अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए अमन, शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनपद के इमाम हजरात, मौलाना व सभी धर्मगुरूओं के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए उसकी संवदेनशीलता को बताया उन्होने सभी धर्मगुरूओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप समाज से सम्वाद में रहते है और लोग आपकी बात सुनते और समझते भी है, इसलिए आप लोगांे को भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाते रहें, जिससे नासमझ लोग पथभ्रष्ट न होने पाए, अन्यथा ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाती है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को कहा कि शासन-प्रशासन सजग हैं, इसमें सभी से उन्होने सौहाद्रपूर्ण और समन्वय बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने फील्ड के अफसरों को साफ शब्दों में कहा है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। धार्मिक उन्माद फैलाने और अफवाह फैलाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही हो वह चाहे जिस पक्ष का हो। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित धर्मगुरूओं को पिछले दिनों नगर में शांति, अमन व सौहाद्रपूर्ण वातावरण मंे मनाए गए सभी पर्वाे को लेकर उन्होने बधाई दी। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की आम जन में अफवाह व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं धार्मिक उन्माद बिगाडने वाली पोस्ट को न फैलाए। जिलें में हर आपत्तिजनक सोशल मीडिया की पोस्ट व धार्मिक उन्माद बिगाडने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रहीं है, इसके लिए पुलिस लाइन में गठित सोशल मीडिया सैल 24 घण्टें काम कर रहीं है। इसके अतिरिक्त एलआईयू व विभिन्न जांच एजंेसियां धार्मिक उन्माद बिगाडने वालों पर पैनी नजर रखीं हुई है। बैठक के दौरान उन्होंने धर्मगुरूओं से कहा कि समाज का ताना-बाना बिगाड़ने वालें लोगों की पहचान कर पुलिस को बताए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं ने भी भरोसा दिया कि फिरोजाबाद जिले ने हमेशा ही भाईचारे की मिसाल पेश की है और भविष्य में भी अमन, चैन, समन्वय और सौहाद्रपूर्ण से ही रहेंगे।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि यह शहर आप लोगों का है और इसे आगे बढाने की जिम्मेदारी भी आप सभी की है, इसलिए सभी लोग समाज में अमन, शांति का पैगाम दें, शांति में ही समाज की उन्नति है, वहीं उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि अमन, चैन बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रत्येक स्तर पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। बैठक के दौरान इमाम फारूख, मौलाना हबीब अशरफ, पंण्डित बसंत गिरी व सभी धर्मगुरू सहित सभी जनपद स्तरीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार