‼️ जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा शहर के धर्म गुरुओं संग आयोजित की गयी गोष्ठी ।

👉🏻 सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कडी निगरानी ।
👉🏻 आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही ।
👉🏻 गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया अमन और शांति का संदेश ।

आज दिनांक 07-06-2022 को शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं धर्मगुरूओं संग कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में अमन और शांति बनाये रखने के उद्देश्य से मीटिंग आयोजित की गयी । एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि जनपद फिरोजाबाद कांच के व्यवसाय का शहर है और ये व्यवसाय सभी धर्मों के लोगों को आपस में जोड कर रखता है । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के सम्बंध में एसएसपी द्वारा बताया गया कि जनपद की सोशल मीडिया सेल बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर जनपदीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । साथ ही महोदय द्वारा समस्त धर्म गुरुओं से जनपद के सभी आमजनों को शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे से रहने हेतु जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित ना करें और भ्रामक संदेशन प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना / चौकी को सूचित करें ।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि प्रदेश में हुयी कुछ घटनाओं को लेकर शासन के निर्देशानुसार सभी धर्मगुरुओं की मीटिंग आयोजित की गयी थी, जिसमें सभी धर्मगुरुओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार के कारणों से जनपद की शांति व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिये ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार