वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केन्द्र के नए भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन ।

‼️ प्रत्येक रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र का किया जाता है आयोजन ।

आज दिनांक 07-06-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र के नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन प्रत्येक रविवार को पुलिस लाइन परिसर में किया जाता है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि परिवार समाज की एक महत्वपूर्ण इकाई है । परिवार परामर्श केन्द्र महिलाओं की स्थिति को प्रभावित करने वाले सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता लाने और जनमत बनाने का कार्य करते हैं । परिवार परामर्श केन्द्र स्थानीय प्रशासन, पुलिस, निशुल्क कानूनी सहायता प्रकोष्ठों आदि के सहयोग से कार्य करते हैं । परिवारों में किसी कारण हो रहे झगड़ों के प्रथम निस्तारण में परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों द्वारा समझा बुझाकर निस्तारण कराया जाता है जिससे पति पत्नी सम्बन्धी विवादों के कारण परिवारों का विघटन न हो सके । इस दौरान आचार्य श्री नवल उपाध्याय सीनियर कांउसलर एवं समाजसेवक, श्री संजय त्रिपाठी सीनियर काउंसलर, डॉ0 नम्रता निश्चल त्रिपाठी, श्री राहुल जैन, श्री प्रदीप शर्मा, श्री मानिक चन्द्र सक्सेना, श्रीमती प्रियंका श्रोती, श्री देवेन्द्र सिंह सिकरवार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, श्रीमती हेमलता सिंह प्रभारी महिला थाना, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला उ0नि0 श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव मय पुलिस टीम आदि उपस्थित रहे ।

About Author

Join us Our Social Media