यूपी में लगातार कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है. लगातार जांचें भी कराई जा रही है. वहीं यूपी के राज्यमंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) पिछड़ा वर्ग नरेंद्र कश्यप का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
लखनऊ: यूपी के राज्यमंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) पिछड़ा वर्ग नरेंद्र कश्यप बीमार हो गये हैं. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ऐसे में वह वीवीआइपी गेस्ट हाउस में ही आइसोलेशन में हैं.
दरअसल, विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आये थे. सोमवार को हुए कार्यक्रम के पहले मंत्री-विधायकों का टेस्ट किया गया. इसमें मंत्री नरेंद्र कश्यप कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
इसको लेकर वीवीआईपी गेस्ट हाउस में हड़कंप मचा हुआ है. वहां के स्टाफ में भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. मंत्री ने कहा कि वह अभी ठीक है. संपर्क में आये 10 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.
About Author
Post Views: 343