फिरोजाबाद। शास्त्री मार्केट के अलावा नगर निगम मार्केट के दुकानदारों को बरामदे की जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर नोटिस भेजे गए है। जिससे व्यापारियों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश पनप गया है। सोमवार को सुभाष पार्क मार्केट आगरा गेट के दुकानदार सड़क पर उतर आएं। निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम की शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट, सरकारी अस्पताल के सामने मार्केट, गांधी पार्क चैराहा पर मार्केट जो भी संपत्ति हैं उनके सभी दुकानदारों को निगम द्वारा नोटिस दिए गए हैं। नगर निगम के नोटिस में लिखा है कि नगर निगम द्वारा छोड़े गए बरामदे में दीवाल लगाकर व शटर लगाकर जो अतिक्रमण कर लिया है उसे एक सप्ताह में तोड़ लेना, अन्यथा नगर निगम तोड़ेगा। नगर निगम द्वारा भेजे गए नोटिस को देखकर सुभाष पार्क मार्केट आगरा गेट के दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर रोड पर आकर नगर निगम खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं निगम द्वारा अवैध रूप से दिए गए नोटिस वापस लो वापस लो के नारे लगाकर रोष व्यक्त व्यक्त किया। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा जो नोटिस व्यापारियों को थमाये गए हैं वह गलत है। क्योंकि यह दुकानदार तीन-तीन पीढ़ियां बीत गई दुकान चलाते चलाते। जब यह अतिक्रमण किए गए होंगे तो नगर निगम की मिलीभगत से किए गए होंगे। नगर निगम के उस समय के अधिकारियों के पूर्ण आशीर्वाद और सहयोग से किए गए होंगे। इस प्रकरण की शिकायत को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से कार्यालय में मिलकर ज्ञापन देगा। साथ ही नगर निगम की शिकायत दर्ज कराएगा। प्रदर्शन में दीपक गुप्ता, सचिन जैन, परशुराम लालवानी, कपिल लालवानी, अर्जित उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, विवेक कौशल, मुकेश शर्मा, प्रमोद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुरेश, राजेंद्र कुमार, भूरी सिंह, गौरव यादव, सुनील जैन, रोहित जैन आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार