फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा आयोजित छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन किया गया। जिसमें छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य महिला राज्य आयोग सुमन चतुर्वेदी रही। प्रतिभाग करने वाली 50 छात्राएं मौजूद रही। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते कहा कि छात्राये हमारे देश का गौरव है। साथ ही विद्यार्थी परिषद के विषय के बारे में भी बताया। मुख्य वक्ता विभाग प्रमुख मनोज गर्ग ने भी छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता शालू व्यापार प्रकोष्ठ सयोंजक रहे। वही कार्यक्रम सयोजक नेहा सिंह, प्रांत सह मंत्री रजत जैन, महानगर अध्यक्ष अनिल सागर, महानगर मंत्री कुशाग्र अग्रवाल ने शिविर में मेहदी, ब्यूटीशियन, नृत्य में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा शील्ड एवं सम्मान पत्र दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री विश्वेन्द्र, जिला प्रमुख डॉ नितिन मिश्रा, गौरव शर्मा, लकी गर्ग, आकाश गर्ग, सचिन शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया, जिला संयोजक संजय जाट, जिला सह संयोजक काजल गर्ग, महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज, सह मंत्री सुजल राठौर, महानगर एसएफएस प्रमुख निर्दोष यादव, इकाई अध्यक्ष लकी पंडित, कुशाग्र गुप्ता, नीलम यादव, पारुल, खुशी जैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh