फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की युवा इकाई के पदाधिकारी शास्त्री मार्केट में एकजुट हुए और नगर निगम पर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा धन उगाही मानसिकता के कारण नोटिस भेजे जा रहे है।
युवा इकाई के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने कहा कि शास्त्री मार्केट, चन्द्रशेखर आजाद मार्केट में दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर नोटिस धन उगाही को भेजे जा रहे है, व्यापारियों ने कोई भी अवैध निर्माण मार्केट में नहीं किया, नगर निगम ने पूर्व में जैसे दुकानें आवंटित की थी वैसे ही दुकानों में व्यापारी अपना व्यापार कर रहे है। नगर निगम द्वारा 50 वर्षों से किराया वसूला जा रहा है। मार्केट जगह-जगह काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। अवगत कराने के बावजूद कोई कार्य नहीं कराया गया, इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। युवा इकाई व्यापारियों में कमेटी संरक्षक संजय बंसल, कमेटी अध्यक्ष निकेश जैन, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी, जतेन्द्र धामा, यश ठाकुर, रवि वर्मा, मनोज कुमार जैन, टिल्लू बंसल, विनोद सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, दीपक जैन, बृजेश शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh