फिरोजाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंद्र नगर महानगर द्वारा रविवार को अटल पार्क में वृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ो के बीज वितरित किए गए। इस दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य वक्ता डा. उग्रसेन पांडे ने बताया कि किस प्रकार लोगों को पौधारोपण करने के साथ-साथ बीजों के माध्यम से पौधे को बनाना एवं उचित समय पर उसको उचित स्थान पर रोपण करना भी है। साथ ही ऐसे पौधे लगाएं जो वृक्ष के रूप में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाएं एवं जन स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। कार्यक्रम में लोगों को कदंब करंज बेर सहजन अर्जुन आदि के बीज लोगों को उपलब्ध कराए गए। साथ ही महानगर पर्यावरण प्रमुख प्रवीण अग्रवाल ने इसको लगाने की विधि के बारे में बताते हुए कहा कि अर्जुन के बीज को गुनगुने पानी में 15 मिनट पर होने के बाद गमले में लगाना है। करंज के बीज को तोड़कर लगाना है। कदंब के बीज को मसल कर उसका पाउडर गमले में लगाना है जिससे की एक कदंब के बीज से 20 से 25 पौध तैयार हो सके। जिससे कि सभी बीज पौधे के रूप में विकसित हो सके। संघचालक डा. रमाशंकर सिंह ने सभी लोगों से आह्वान किया कि वह आगे आकर पर्यावरण के प्रति स्वयं भी जागरूक हो एवं दूसरों को भी जागरूक करें। जिससे कि मानव स्वास्थ्य ठीक बना रहे। साथ ही आज से कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर, बस्ती, खंड स्तर पर घर-घर संपर्क कर विभिन्न प्रकार के पेड़ो के बीज वितरित किये जा रहें है। कार्यक्रम में महानगर कार्यवाह गौरव, सह कार्यवाह अभिषेक, सह कार्यवाह एवं पालक अधिकारी गतिविधि रामकुमार, सह महानगर पर्यावरण शेखर, मधु गुप्ता, दुर्गेश यादव, कल्पना चतुर्वेदी, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल, शिवकुमार, सिद्धार्थ, संजय, संदीप, भूपेंद्र, अजय, कल्पना राजोरिया, सत्येंद्र जैन सॉली, मधुकर, कृष्णा, नानक चंद्र, शंकर गुप्ता, राजीव, मुकेश, वीरेंद्र, वरुण, कृष्ण मोहन, ललित आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh