फिरोजाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस एवं मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत महिला कल्याण विभाग फिरोजाबाद, जिला क्षयरोग केंद्र फिरोजाबाद, वन विभाग फिरोजाबाद एवं जनआधार कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ैया स्थित एक पार्क में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ रेड टेप मूवमेंट कर किया गया और महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई.
महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने क्षेत्रीय लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व टोल फ्री हेल्पलाइन डॉयल 112, 181, 1090, 1098 व अन्य नंबरों और जिला क्षयरोग केंद्र के टीबीएचपी प्रवेन्द्र कुमार ने टीबी के प्रति जागरूक किया. इस दौरान टीबी उपचारित बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पौष्टिक आहार व आयुष्मान किट भी उपलब्ध कराई गई
महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने बताया कि महिला कल्याण विभाग फिरोजाबाद एवं जनआधार कल्याण समिति द्वारा “पर्यावरण संरक्षण में नारी की भूमिका” विषय पर जिला स्तरीय पोस्टर व पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें, इंटरमीडिएट तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. समस्त प्रतिभागी बच्चे अपना नाम, पिता का नाम, विद्यालय का नाम व कक्षा का विवरण अंकित कर 8 जून, बुधवार की शाम तक महिला कल्याण विभाग, विकास भवन के कमरा नंबर 230 में जमा करा दें. सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा शीघ्र ही पुरुस्कृत किया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, निक्की सिंह, सुपर वाइजर असगर, अनिकेत बाल्मीकि सहित नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.