वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के समस्त विवेचकों को वर्ष 2015 से 2022 तक की विवेचनाओं में समयबद्ध एवं न्यायपूर्ण निस्तारण करने के दिए दिशा निर्देश ।

‼️ अगले 10 दिनों में किसी भी विवेचक पर 05 से ज्यादा न हो विवेचना ।

‼️ समयबद्ध गिरफ्तारी, निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण हो विवेचनाओं का निस्तारण ।

‼️ लापरवाही करने वाले विवचकों पर होगी कार्यवाही ।

‼️ वादी को समयबद्ध न्याय मिले प्रथम प्राथमिकता ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण की उपस्थिति में समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं जनपद के समस्त विवेचकों थाना प्रभारी व उ0नि0 संग गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें महोदय द्वारा बताया गया कि समस्त विवेचकों को वर्ष 2015 से वर्ष 2022 तक की विवेचनाओं का दिनांक 15-06-2022 तक निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण निस्तारण करना है । किसी भी विवेचक पर 05 से ज्यादा विवचना नहीं बचे । सभी अभियोगों में समय से गिरफ्तारी, न्यायपूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण प्रत्येक दशा में होंना है । साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस कार्यालय में तैनात हाल चाल दस्ता द्वारा मुकदमों के वादी से वार्ता की जाएगी कि वह संतुष्ट है या नहीं ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh