चलो इस धरती को रहने योग्य बनाएं ‼️‼️
‼️ सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं ‼️‼️

पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रकृति के संरक्षण के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । इसी के क्रम में आज दिनांक 05-06-22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किए गए । प्रकृति बिना मानव जीवन सम्भव नहीं है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिये पेड-पौधे, जंगल, नदियाँ, झीलें, जमीन, पहाड कितने जरूरी हैं ।

।। प्रकृति का वरदान है पौधे, ऑक्सीजन की खान है पौधे ।।
।। साँसे हो रही हैं कम, आओ पेड लगाएँ हम ।।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी प्रकृति को बचाने के लिये कुछ जरूरी संकल्प लेने होंगेः-

📌 1- वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें ।
📌 2. तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद नल/ टोंटी को बंद कर दें ।
📌 3. बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें ।
📌 4. कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा ।
📌 5. प्लास्टिक/पॉलिथिन का उपयोग बंद करें, उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh