फिरोजाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन एवं नायलेट इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एवं अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मधु गुप्ता महानगर महिला संयोजिका पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चंद्रनगर एवं रिंकी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मेंहदी के माध्यम से छात्राओं ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्राओं की मेहंदी बेहद आकर्षक थी। जिनमें विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण के संदेश लिखे थे। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। संस्था के डायरेक्टर प्रवीन अग्रवाल एवं पीयूष अग्रवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन छात्राओं को पुरस्कृत करना चाहते हैं, जो प्रतिभावान हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल, उज्जवल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh