टूंडला। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में डीएम कीअध्यक्षता में किया गया। इसमें 239 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 52 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इनमें अवैध कब्जे की शिकायतें छाई रहीं।
डीएम सूर्यपाल गंगवार और एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। सुबह से ही फरियादियों की लाइन लगना शुरू हो गई थी। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक 239 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 52 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। जबकि बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम ने बताया कि इनमें से 40 शिकायतें ऐसी हैं जिनका तीन दिन के अंदर निस्तारण किया जाएगा। जबकि 108 शिकायतें विभिन्न योजनाओं से संबंधित थीं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी, उपजिलाधिकारी टूंडला पारसनाथ, डिप्टी कलेक्टर कुमार सौरभ, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, बीएसए अंजली अग्रवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।