फिरोजाबाद। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अटल पार्क से युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी नेतृत्व में विकास तीर्थ बाइक रैली निकाली गई।
रैली का शुभारम्भ महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, विधायक मनीष असीजा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा एवं प्रवासी अंशुल राणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली अटल पार्क से शुरू हुई। जो कि सुभाष चैराहा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वाटर वक्र्स पर झलकारी बाई की प्रतिमा, गांधी पार्क पर बनारसी दास चतुर्वेदी एवं विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करती हुई लेबर काॅलौनी पहुंची। जहाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। इसके बाद स्टेशन रोड होती हुई शास्त्री मार्केट में लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर मार्केट में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर रसूलपुर थाने होते हुए भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि यह बाइक रैली केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर विकास तीर्थ यात्रा के नाम से निकाली है। इस रैली का उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा किए गये विकास कार्यो को लेकर निकाली गई है। केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यो को पहुंचाना है। अंकित तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को आठ वर्ष पूर्व होने पर उनके गरीबों के लिए किए गए कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। इस दौरान राजेंद्र, हिमांशु, दीकप गुप्ता कालू, गौरव, मयंक, विकास, दीपक, अभिषेक, राहुल, देशदीपक, आकाश, हेमंत, उत्कर्ष, रोहित, बंटी, जयराम, अवनीश, संकेत, ध्रुव, यतेंद्र आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh