Kanpur: आज कानपुर के बेकनगंज इलाके में यतीमखाना चौराहे पर जुमे की नमाज के बाद अचानक बवाल हो गया, इस मामले की शुरुआत मुस्लिम नेता हयात जफर हाश्मी के बाजार बंद आह्वान से हुआ था. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था. जिस कारण बाज़ार बंद कराये गए और वहीँ परेड चौराहे पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए है. आपको बता दे की दो गुटों के आमने-सामने हो जाने से माहौल और बिगड़ गया, जिस कारण पत्थरबाज़ी और आगजनी हो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं, जिसमे बीच बचाव में आए पुलिसकर्मी भी शामिल है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आपको बता दे की यह पूरी घटना दोपहर 3 बजे की है.
आपको बता दे की इस समय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी लोग कानपुर दौरे पर है, तो अब सवाल यह उठता है की क्या हमारे देश की सुरक्षा इतनी नाकाम है. शहर में इतने बड़े बड़े दिग्गजों के होने के बाद भी दो गुटों के बीच बवाल हो गया.
बाजार बंद कराने के ऐलान में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। बवाल नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पत्थर फेंके। यह बड़ी आबादी वाला इलाका है जिस कारण माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड फायर किया साथ ही साथ लाठीचार्ज भी किया गया। लोगों को गलियों में खदेड़ दिया गया है। फिर भी लोग रुक-रुककर पथराव कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
आपको बता दे की इस मामले की शुरुआत मुस्लिम नेता हयात जफर हाश्मी के बाजार बंद आह्वान से हुआ था। दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था. वहीं, इस बवाल के बाद कानपुर के दूसरे बाजारों में भी दुकानें बंद करवा दी गई है। शहर के दूसरे बाजारों में भी पुलिस बढ़ा दी गई है। ताकि, हिंसा को एक इलाके तक ही सीमित रखा जा सके। पुलिस पूरी मजबूती से बवाल के पीछे के चेहरों को पहचान कर रही है। सीसीटीवी की मदद से पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। बवाल करने वालों को नियंत्रित करने के लिए आरएएफ तैनात की गई है।