फिरोजाबाद। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र अमरेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज शुक्रवार को तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन इन्द्रा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। क्रार्यक्रम में मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार, गृहमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद से तीन करोड़ से अधिक पूंजी निवेश करने वाली इकाई मै. बालकिशन अग्रवाल ग्लास इण्डस्ट्रीज लि. फिरोजाबाद के प्रोपराइटर विमल अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही समारोह में जनपद के दो हस्तशिल्पियों द्वारा जनपद के ओडीओपी उत्पाद के स्टाॅल भी लगाये गये। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का संजीव प्रसारण के तहत जनपद में भी दबरई स्थित विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में तीन करोड़ से कम निवेश करनी वाली जनपद की इकाई मै. गोल्ड कोस्ट इण्डिया, ए-8, औद्योगिक आस्थान, फिरोजाबाद के प्रोपराइटर विकास बंसल को ओडीओपी उपहार भेंट किया गया। साथ ही इस अवसर पर विभागीय ऋण योजनाओं में लाभार्थियों को बैंको द्वारा वितरित की गयी धनराशि के चैक वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में जनपद के औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी एंव विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh